महाराष्ट्र की सियासत में हनी ट्रैप के आरोपों से भूचाल मचा है। बीजेपी नेता प्रफुल्ल लोढ़ा की गिरफ़्तारी के बाद शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राउत के बयान ने सनसनी मचा दी है। उन्होंने कहा है कि 2022 में उद्धव ठाकरे की सरकार गिराने में हनी ट्रैप का इस्तेमाल हुआ था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने इन आरोपों के हवा-हवाई करार दिया है लेकिन संजय राउत ने सीबीआई की जाँच की माँग करके मामले को गंभीर बना दिया है।