केरल ने कैसे खत्म की गरीबी जबकि 80 करोड़ भारतीय सरकारी राशन पर निर्भर?
जहां पूरे देश में 80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर निर्भर हैं, वहीं केरल ने गरीबी को लगभग खत्म कर दिखाया है। जानिए केरल मॉडल की सफलता का रहस्य — शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा की भूमिका।