नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर कॉरपोरेट लूट को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हैं, लेकिन अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की एक रिपोर्ट भी बता रही है कि इस समय कॉरपोरेट मुनाफ़े ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। आरबीआई की अक्टूबर बुलेटिन के मुताबिक़ कोविड के बाद बीते चार सालों में कॉरपोरेट मुनाफ़ा तीन गुना बढ़ा है। यह सकल घरेलू उत्पाद के 4.7 फ़ीसदी तक पहुँच गया है जो 17 सालों में सर्वाधिक है।