महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल के बीच आरक्षण को लेकर खिंची तलवार राज्य का राजनीतिक संतुलन बिगाड़ सकता है। सरकार ने मराठों को आरक्षण देने का रास्ता निकाला है लेकिन छगन भुजबल ने इसे ओबीसी समुदाय के साथ धोखा करार दिया है। सरकार ने मराठा आरक्षण के लिए जारी आंदोलन ख़त्म करने में जो कामयाबी पायी थी वह कैबिनेट मंत्री छगन के ‘भुज’बल को देखते हुए संकट में पड़ गयी है। इसी के साथ रोज़गार के सवाल को आरक्षण तक सीमित रखने की राजनीति की सीमा भी उजागर हो गयी है।