नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने मजमा लूट लिया। मोदी सरकार के लोकसभा में आख़िरी दिन सोनिया गाँधी के ठीक बगल में बैठे नेता जी ने अपने संबोधन में सदन में कहा, ‘जितने सदस्य इस बार जीत कर आए हैं, वे दोबारा जीत कर आएँ और मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनें’, इसे सुनकर संसद अवाक रह गया। पत्रकार दीर्घा में बैठे वरिष्ठ पत्रकार एक पल के लिए तो सकते में आ गए और दूसरे पल उनमें होड़ मच गई कि कौन इस एक्सक्लूसिव ख़बर को सबसे पहले डिजिटल रास्ते से दुनिया में फैला दे।
नेता जी को समझना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है!
- विश्लेषण
- |
- |
- 24 Mar, 2019

नेता जी के यह बयान देने के बाद कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें, राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर जोरदार चर्चा हो रही है कि आख़िर उन्होंने ऐसा क्यों कहा?