राहुल गाँधी ने वोट चोरी का आरोप लगाने के साथ-साथ देश के युवाओं से संविधान और लोकतंत्र बचाने की अपील की है। लेकिन एक्स पर इस सिलसिले में डाली गयी पोस्ट में छात्रों और युवाओं के अलावा जेन ज़ी का भी आह्वान किया गया था जिस पर बीजेपी आक्रामक हो उठी है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गाँधी देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं। नेपाल की तरह भारत में हिंसा कराना चाहते हैं। दरअसल हाल में नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर लगे बैन के ख़िलाफ़ जेन जीं सड़कों पर उतर आयी थी और पुलिस की गोलियों के जवाब में उसने सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक को फूँक डाला था। इसलिए राहुल की पोस्ट में लिखे जेन ज़ी शब्द ने बीजेपी को मौक़ा दे दिया है।