जिस राहुल गांधी को बीजेपी और इसके नेता लगातार 'पप्पू' कहकर तंज कसते रहे, सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाते रहे, कथित तौर पर जिनकी छवि ख़राब करने के लिए करोड़ों रुपये बहाए जाते रहे, उन्होंने बीजेपी को आज एनडीए सहयोगियों की बैसाखी पर ला ख़ड़ा किया है। जिस कांग्रेस को लेकर बीजेपी और इसके नेता 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा दे रहे थे वह आज उसकी सत्ता के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो गई।
कांग्रेस को फिर से खड़ा करने में राहुल गांधी का क्या योगदान?
- विश्लेषण
- |
- 6 Jun, 2024
इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपना प्रदर्शन पिछले से दोगुना कर लिया और इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को बहुमत पाने से रोक दिया। आख़िर यह कैसे संभव हो पाया? जानिए, राहुल गांधी की क्या रही भूमिका।

2014 में 44 सीटें और 2019 में 52 सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार 99 सीटें जीती है। कांग्रेस तेजी से अपनी खोयी जमीन पाती दिख रही है। कांग्रेस को 2014 में वोट शेयर 19.3% और 2019 में वोट शेयर 19.49% रहे थे। लेकिन अब 2024 में पार्टी को 99 सीटें मिली हैं और वोट प्रतिशत भी बढ़कर 21.19% हो गया है।