जिस राहुल गांधी को बीजेपी और इसके नेता लगातार 'पप्पू' कहकर तंज कसते रहे, सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाते रहे, कथित तौर पर जिनकी छवि ख़राब करने के लिए करोड़ों रुपये बहाए जाते रहे, उन्होंने बीजेपी को आज एनडीए सहयोगियों की बैसाखी पर ला ख़ड़ा किया है। जिस कांग्रेस को लेकर बीजेपी और इसके नेता 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा दे रहे थे वह आज उसकी सत्ता के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो गई।