अब ये साफ़ हो गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झुक गये हैं। भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने रूस से तेल आयात बंद कर दिया है और निजी कंपनियाँ भी इसी राह पर हैं। कुछ दिन पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा भी था कि पीएम मोदी ने उनसे रूस से तेल न ख़रीदने का वादा किया था लेकिन विदेश मंत्रालय ने ऐसी किसी बातचीत की जानकारी से इनकार कर दिया था।