वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो को हाल ही में नोबेल शांति पुरस्कार मिला, जिसे उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को समर्पित कर दिया। और अब ख़बर आयी है कि ट्रंप ने CIA को वेनेजुएला के खिलाफ गुप्त सैन्य कार्रवाई की मंजूरी दे दी है। वैसे, यह अभियान सितंबर से ही जारी है जिसमें अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में इस आरोप में दम लगता है कि नोबल शांति पुरस्कार भी एक रणनीति का हिस्सा है। विपक्ष के नेता के सम्मान और ट्रंप के वेनेज़ुएला में सैन्य हस्तक्षेप की तैयारी में सीधा सम्बंध है। वेनेज़ुएला में दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है जिसे मचाडो अमेरिकी कंपनियों के हवाले करने का वादा कर रही हैं।