Zoho विवाद: क्या स्वदेशी के नाम पर RSS को सौंपा 12 लाख कर्मचारियों का डेटा?
क्या मोदी सरकार 'स्वदेशी' के नाम पर RSS से जुड़ी चुनिंदा निजी कंपनियों को लाभ पहुँचा रही है? क्यों 12 लाख सरकारी कर्मचारियों की ईमेल सेवा को एक प्राइवेट कंपनी Zoho को सौंप दिया गया, जिसके संस्थापक कथित तौर पर आरएसएस से जुड़े हैं?