आंध्र प्रदेश की राजनीति में इन दिनों काफी उथल-पुथल का दौर चल रहा है। मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख जगन रेड्डी के सामने अब सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक उनकी बहन वाईएस शर्मिला तो हैं ही, हाल में उनकी पार्टी से एक के बाद एक सांसद छोड़कर जा रहे हैं। एक और रिपोर्ट आ रही है कि जगन रेड्डी के विरोधी चंद्रबाबू नायडू की पार्टी बीजेपी से गठबंधन करने की फिराक में है।
जगन रेड्डी की मुश्किलें बढ़ीं? बहन शर्मिला से चुनौती, सांसदों के इस्तीफे भी
- आंध्र प्रदेश
- |
- 23 Jan, 2024
आँध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव से पहले क्या राजनीति पलटने वाली है? आख़िर जगन मोहन रेड्डी के लोग उनको छोड़कर क्यों जा रहे हैं और क्या चंद्रबाबू नायडू की पार्टी का बीजेपी से गठबंधन होगा?

बहरहाल, सबसे ताज़ा मामला उनके सांसदों के छोड़ने का है। राज्य के नरसरावपेट से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद लावु श्रीकृष्ण देवरायलू ने सोमवार को लोकसभा सांसद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हाल के दिनों में सीट आवंटन को लेकर वाईएसआरसीपी छोड़ने वाले देवरायलू तीसरे सांसद हैं। इस महीने की शुरुआत में कुरनूल के सांसद संजीव कुमार और मछलीपट्टनम के सांसद वल्लभनेनी बालाशोवरी ने पार्टी छोड़ दी थी।