तिरुपति लड्डू बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले घी में कथित मिलावट की विशेष जांच दल यानी एसआईटी जांच को रोक दिया गया है। आईपीएस अधिकारी सर्वेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय एसआईटी का गठन शुक्रवार को किया गया था और सोमवार को तिरुपति जिले के तिरुमाला स्थित मंदिर का दौरा भी किया। लेकिन इस बीच मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुँच गया और अब एसआईटी ने खुद से ही जाँच को रोकने का फ़ैसला ले लिया।
एसआईटी ने अब तिरुपति लड्डू मामले की जांच क्यों रोकी?
- आंध्र प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 1 Oct, 2024
तिरुपति मंदिर में लड्डू वाले घी में पशु की चर्बी और मछली के तेल इस्तेमाल के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच एसआईटी ने जाँच को लेकर ऐसा फ़ैसला क्यों किया? जानिए, इसने क्या कहा है।

तो सवाल है कि एसआईटी जाँच को लेकर ऐसा फ़ैसला क्यों लिया गया? इस सवाल का जवाब खुद एसआईटी ने दिया है। पुलिस ने कहा है कि आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा गठित एसआईटी अपनी जांच इसलिए रोक देगा, क्योंकि मामला अब सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। आंध्र प्रदेश के डीजीपी सी द्वारका तिरुमाला राव ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपने आदेश में एसआईटी को अगले आदेश तक जांच आगे न बढ़ाने का निर्देश दिया है, जिसका पालन किया जाएगा और जांच रोक दी गई है।'
- Andhra Pradesh
- Tirupati Laddu