अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और सिक्किम विधानसभा चुनाव में एसकेएम ने क्लीनस्वीप किया है। सिक्किम में तो एसकेएम ने कुल 32 में से 31 सीटें जीत ली हैं और एक सीट एसडीएफ़ ने जीती है। अरुणाचल प्रदेश में भाजपा ने 46 सीटें जीती हैं।
अरुणाचल और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना का दिन 4 जून से पहले कर रविवार कर दिया गया, क्योंकि दोनों विधानसभाओं का कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो रहा है और इसी दिन तक एक नए सदन का गठन किया जाना है। इसी के तहत रविवार को वोटों की गिनती की गई। जानिए, कैसे घटनाक्रम चले।


  • अरुणाचल प्रदेश की कुल 60 में से 50 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में 133 उम्मीदवारों के लिए डाले गए वोटों की गिनती करीब 24 केंद्रों पर की जा रही है। 

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के पहले चरण के साथ-साथ हुए थे। कुल मतदान 82.95 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो 2019 के विधानसभा चुनावों से अधिक है। 
अप्रैल 2019 में हुए पिछले चुनाव में भाजपा सत्ता में आई और पेमा खांडू मुख्यमंत्री बने थे। सत्तारूढ़ पार्टी ने 2019 के चुनावों में 41 सीटें जीती थी। जेडी (यू) ने सात, एनपीपी ने पांच, कांग्रेस ने चार और पीपीए ने एक विधानसभा सीट जीती थी। दो निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुए थे।