पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन और करण थापर के ख़िलाफ़ एफ़आईआर के लिए पहले से ही आलोचना झेल रही असम की हिमंत बिस्व सरमा की पुलिस ने अब पत्रकार अभिसार शर्मा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। इन पर भी राजद्रोह का आरोप लगाया गया है। अभिसार ने इन आरोपों पर कहा है कि उनको असम सरकार की आलोचना और 'मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा की साम्प्रदायिक राजनीति का ज़िक्र' करने के लिए निशाना बनाया गया है।