असम विधानसभा चुनाव से पहले वोटरों को आकर्षित करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस में होड़ सी मची हुई है। एक तरफ़ सत्ता में काबिज रहने का फायदा उठाते हुए बीजेपी ने हर वर्ग के लोगों को लुभाने के लिए चुनाव से पहले पैसों की बरसात कर दी तो दूसरी तरफ़ कांग्रेस ने भी चुनाव जीतने पर पाँच अहम वादों को पूरा करने की गारंटी दी है। अब देखना यह है कि ऐसे तोहफों का चुनाव में मतदाताओं पर कैसा असर होता है।