पटना में गुरुवार को भाजपा नेताओं - कार्यकर्ताओं पर पुलिस की लाठीचार्ज के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है। शुक्रवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर मौन प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों ने मुंह पर काली पट्टी बांधी थी और हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे।