बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरियाँ देने के अपने उप मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी वादे का समर्थन किया। उन्होंने उतने लोगों को नौकरी देने की तो बात की ही, यह भी संकेत दिया कि कुल रोजगार के अवसर उस संख्या से दोगुना हो सकते हैं।