नीतीश कुमार ने अपने बेटे को अपना पैर छूने से रोका, लेकिन खुद प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने की कोशिश करते नज़र आए। इन वीडियो ने सोशल मीडिया पर राजनीतिक बहस छेड़ दी है। वीडियो देखिए।
नीतीश ने मोदी के पैर छूने और निशांत ने नीतीश के पैर छूने की कोशिश की।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह क्या हो गया है! उन्होंने फिर से प्रधानमंत्री मोदी का पैर छूने की कोशिश की और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो गुरुवार का पटना एयरपोर्ट का है। गुरुवार को ही नीतीश कुमार का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें नीतीश कुमार अपने बेटे को अपना पैर छूने से रोकने की कोशिश करते दिखते हैं। इसके साथ ही नीतीश और पीएम बनने से पहले के नरेंद्र मोदी के पुराने वीडियो भी पोस्ट कर लोग तंज कस रहे हैं कि जो नीतीश पहले मोदी की तरफ़ मुड़कर भी नहीं देखते थे, वे आज पैर छूने को उतारू क्यों हैं?
सोशल मीडिया पर यूज़र किस तरह से इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर नीतीश कुमार और पीएम के वीडियो में क्या दिखता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके चरण छूने का प्रयास किया। यह भावुक क्षण एक वायरल वीडियो में कैद हो गया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को कंधों से पकड़कर रोका और कुछ शब्द कहे और फिर विमान की सीढ़ियों पर चढ़ते दिखे।
वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी से बात करते हुए नीतीश कुमार झुककर उनका पैर छूने की कोशिश करते हैं। लेकिन पीएम मोदी ने तुरंत उन्हें रोक लिया। 74 साल के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 75 साल के प्रधानमंत्री मोदी से मुश्किल से कुछ महीने छोटे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जहां बड़ी संख्या में यूजरों ने इसे साझा किया और तंज कसे।
राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने वीडियो को साझा करते हुए एक्स पर लिखा है, 'वीडियो में हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार!'
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा है, 'एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार जी मोदीजी का पैर छू कर आशीर्वाद लेते हुए। ये वही नीतीश कुमार हैं जो कुछ वर्षो पूर्व गर्दन तक नहीं घुमाते थे मोदीजी की तरफ। इतिहास की ये दो तस्वीरें जो विचलित करती हैं। अब मोदीजी नॉन बायोलॉजिकल हो गये हैं इसलिए मित्र भी पैर छूने पर विवश। देख तमाशा किस्मत का...।'
नीतीश ने बेटे को पैर छूने से मना कर दिया!
एक एक्स यूज़र क्रांति कुमार ने नीतीश और उनके बेटे का वीडियो साझा करते हुए लिखा है, 'नीतीश कुमार गलत गठबंधन में हैं, लेकिन आदमी बहुत अच्छे हैं। बेटा पैर छूना चाहता था, उन्होंने मना कर दिया। प्रेम और सम्मान दिखाने के लिए पैर छूने की प्रथा बंद होनी चाहिए।'पिछले साल भी आया था ऐसा वीडियो
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस घटना को पिछले साल के लोकसभा चुनावों के दौरान एक रैली से जोड़ लिया, जहां नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति इसी तरह का व्यवहार किया था। उस समय भी उन्होंने पीएम के सम्मान में ऐसा ही प्रयास किया था, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना था।
बहरहाल, यह ताज़ा घटना गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे के दौरान हुई, जब वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने आए थे। हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए ने 243 सदस्यीय सदन में 202 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया। इस जीत के बावजूद नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद बरकरार रखा, भले ही उनके दल जनता दल यूनाइटेड को भाजपा से कम सीटें मिलीं। चुनाव परिणामों के अनुसार, बीजेपी को 89 सीटें और जेडीयू को 85 सीटें मिलीं।
वैसे, नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले उनके मुख्यमंत्री बनने पर संदेह जताया जा रहा था। विपक्षी दल तो यह तंज कस रहे थे कि उनका हाल एकनाथ शिंदे जैसा होगा। महाराष्ट्र में पिछले साल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे को कम सीटें आने पर मुख्यमंत्री पद नहीं मिला और उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद संभालना पड़ा। बिहार में चुनाव से पहले विपक्षी नेता बार-बार यह तंज कस रहे थे कि बीजेपी आख़िर नीतीश कुमार को आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित क्यों नहीं कर रही है? हालाँकि, अब गुरुवार को नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली है।