बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन की आंतरिक कलह ने एक ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को अपनी ही पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करना पड़ेगा। दरभंगा जिले की गौड़ाबौराम विधानसभा सीट पर ऐसी लड़ाई की स्थिति महागठबंधन के सीट बँटवारे की उलझनों के कारण बनी। पहले आरजेडी ने अपने उम्मीदवार को टिकट दिया, लेकिन बाद में समझौते के तहत मुकेश सहनी के हिस्से ये सीट आ गई। अब आरजेडी उम्मीदवार भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।