बिहार में चुनाव से पहले सियासत तो गरम है ही, लेकिन इस बार ज़मीनी स्तर पर भी माहौल काफी गरमाता नज़र आ रहा है। जिन इलाक़ों में सालों से जनता की परेशानियों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, वहाँ अब लोग नेताओं से सीधे सवाल पूछ रहे हैं। हाल ही में बिहार के तीन ज़िलों से ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहाँ बीजेपी उम्मीदवारों को प्रचार के दौरान जनता के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा।
बिहार चुनाव: वोट मांगने पहुँचे नेताओं से लोगों ने पूछा ‘विकास कहाँ है’, विरोध में नारे लगाए
- बिहार
- |
- 28 Oct, 2025

बिहार चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी विधायक संगीता कुमारी को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने उन्हें वापस लौटने को मजबर कर दिया। लोगों ने सवाल उठाया- ‘विकास कहां है?’

बीजेपी विधायक संगीता कुमारी का विरोध
बिहार के कैमूर ज़िले के मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में रविवार देर शाम बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक संगीता कुमारी को चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा। जब संगीता मोहनपुर गांव के गोवर्धनपुर और रामपुर टोला पहुंचीं, तो ग्रामीणों ने ज़ोरदार विरोध शुरू कर दिया। लोग ‘विकास कहां है?’ के नारे लगाने लगे और देखते ही देखते माहौल गरम हो गया। हालात बिगड़ते देख सुरक्षाकर्मियों को संगीता कुमारी को तुरंत गाड़ी में बैठाकर वहाँ से निकालना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों की नाराज़गी साफ़ दिखाई दे रही है।






















