बिहार में चुनाव से पहले सियासत तो गरम है ही, लेकिन इस बार ज़मीनी स्तर पर भी माहौल काफी गरमाता नज़र आ रहा है। जिन इलाक़ों में सालों से जनता की परेशानियों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, वहाँ अब लोग नेताओं से सीधे सवाल पूछ रहे हैं। हाल ही में बिहार के तीन ज़िलों से ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहाँ बीजेपी उम्मीदवारों को प्रचार के दौरान जनता के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा।