वैश्विक कोरोना आपदा से सबसे अधिक प्रभावित ग़रीब और लाचार ही रहे हैं, लेकिन जब ऐसी लाचारी किसी पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार से जुड़ जाती है तो राज्य की बदहाल व्यवस्था ख़ुद ही बयाँ हो जाती है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री का परिवार इसका जीता- जागता उदाहरण है।
बिहार: लॉकडाउन में पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान के परिवार पर भूखमरी का संकट!
- बिहार
- |
- |
- 5 Jun, 2020

वैश्विक कोरोना आपदा से सबसे अधिक प्रभावित ग़रीब और लाचार ही रहे हैं, लेकिन जब ऐसी लाचारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री के परिवार के साथ आ गई है।
बेहद ईमानदार छवि वाले मुख्यमंत्री रहे दिवंगत भोला पासवान शास्त्री के परिवार की पृष्ठभूमि अति- साधारण है। सभी झोपड़ीनुमा घर में रहते हैं और मज़दूरी कर अपनी आजीविका चलाते हैं, लेकिन लगभग 60 दिनों के लॉकडाउन की वजह से बाक़ी मज़दूरों की तरह उन्हें भी कोई काम तक मय्यसर नहीं हो पा रहा था। इस वजह से समूचा परिवार ही भुखमरी के कगार पर आ गया। ख़बर स्थानीय मीडिया में तो आई, लेकिन सत्तारूढ़ दल इससे अनजान रहा।