loader

बिहार: हिंसा फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल, पांच गिरफ्तार   

रामनवमी और उसके बाद देश के कई राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा हुई जिसमें बिहार और बंगाल ज्यादा प्रभावित हुए। बिहार के मुख्यमंत्री ने राज्य में हुई हिंसा के लिए बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उन्होंने हिंसा में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच की बात भी कही थी।
बिहार पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपियों ने इस हिंसा को भड़काने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग किया। इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गये थे। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) जांच में पता चला है कि आरोपियों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था, इसके माध्यम से वे विभिन्न समुदायों के खिलाफ लोगों के बीच नफरत फैला रहे थे। आरोपी लोगों को फर्जी वीडियो संदेश फैलाने के लिए भी उकसा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए गये हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
ताजा ख़बरें
ईओयू उन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए अलग से जांच कर रहा है जो नालंदा और सासाराम में सांप्रदायिक तनाव के दौरान विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग करके फर्जी वीडियो और संदेश फैला रहे थे।
पुलिस ने नालंदा जिले के बिहार शरीफ कस्बे में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच के सिलसिले में रविवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इस मामले में नई गिरफ्तारियां की हैं।  
इस मामले में आठ अप्रैल को 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जिसमें से गिरफ्तार किये गये 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में और लोगों की जांच की जा रही है, आने वाले दिनों में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। अफवाहों को रोकने के लिए पुलिस सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी कर रही है।
एडीजी जेएस गंगवार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार पुलिस द्वारा नालंदा और सासाराम में हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए ईओयू द्वारा दर्ज किये गये नए मामलों सहित अब तक कुल 20 एफआईआर दर्ज की गई हैं और अब तक 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।  
बिहार से और खबरें
इस मामले में रविवार को दो और आरोपियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले आरोपी पहले से चल रहे किसी और मामले में पुलिस की वांछित सूची में शामिल हैं। ईओयू सोमवार को कोर्ट में पेश कर उनकी हिरासत की मांग करेगा। ईओयू के अधिकारी आत्मसमर्पण करने वाले आरोपियों के किसी संगठन से जुड़े होने को लेकर भी जांच कर रही है।
हाल ही में बिहार शरीफ में उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव और गोलीबारी में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे तथा 10 के करीब दुकानें जलकर खाक हो गईं। हिंसा में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी।  
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें