बिहार के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुआंधार रैलियों के जवाब में कांग्रेस और आरजेडी ने भी ताल ठोक दी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।
बिहार: राहुल-तेजस्वी की रैलियों में भारी भीड़, एनडीए निशाने पर
- बिहार
- |
- 23 Oct, 2020
बिहार के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुआंधार रैलियों के जवाब में कांग्रेस और आरजेडी ने भी ताल ठोक दी है।

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को हिसुआ में आयोजित रैली में एक बार फिर रोज़गार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर वे मुख्यमंत्री बने तो पहली कलम चलाकर 10 लाख लोगों को नौकरियां देंगे। तेजस्वी ने लोगों से कहा कि नया बिहार बनाना है और वे हर धर्म, जाति, वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का काम करेंगे। इस रैली में तेजस्वी की बाक़ी रैलियों की तरह जबरदस्त भीड़ दिखाई दी।