बिहार की राजनीति में हमेशा प्रासंगिक बने रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने फिर मुंह खोला है और इस बार सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर बयानबाजी की है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उन्होंने जमकर नीतीश को कोसा। मांझी के तेवर से लग रहा है कि वो जल्द ही महागठबंधन और नीतीश का साथ छोड़ देंगे। उनके पास बीजेपी के पास जाने का विकल्प हमेशा खुला रहता है और बीजेपी के राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तरीय नेता उन्हें ऑफर देते रहते हैं।