नीतीश सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर के अंदर जाने को लेकर बिहार की सियासत में हंगामा खड़ा हो गया है। मामला यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए गया जिले में आए थे और तब वह यहां स्थित प्राचीन विष्णुपद मंदिर में भी पहुंचे थे।
गया में नीतीश संग मंदिर गए मुसलिम मंत्री, बीजेपी ने उठाए सवाल
- बिहार
- |
- 23 Aug, 2022
विष्णुपद मंदिर में मुसलिम मंत्री के जाने को लेकर आखिर बीजेपी विरोध क्यों कर रही है। क्या है इसकी वजह?

नीतीश ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और तब तक सब कुछ ठीक था लेकिन जैसे ही उनके द्वारा पूजा-अर्चना किए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई उसके बाद बवाल शुरू हो गया।
बवाल इसलिए हुआ कि उनके साथ बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी भी मंदिर के अंदर आए थे। लेकिन जैसे ही मंसूरी के इस मंदिर में आने की तस्वीरें और वीडियो सामने आए बीजेपी और मंदिर प्रबंधन कमेटी ने तमाम सवाल खड़े कर दिए।