मुज़फ़्फ़रपुर की स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अन्य के विरुद्ध चर्चित मुज़फ़्फरपुर शेल्टर होम मामले में सीबीआई को जाँच का आदेश दिया है। उक्त आदेश मुज़फ़्फ़रपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा कोर्ट के समक्ष दिए गए प्रतिवेदन की सुनवाई के दौरान दिया। ओझा ने यह आरोप लगाया था कि बिहार के मुख्यमंत्री, राजनेता एवं नौकरशाहों से इस कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के घनिष्ठ संबंध थे। यह भी आरोप था कि इनके इशारे पर कई लोगों को बचाया जा रहा है।
मुज़फ़्फरपुर शेल्टर होम मामले में नीतीश के ख़िलाफ़ सीबीआई जाँच के आदेश
- बिहार
- |
- 31 Mar, 2019
मुज़फ़्फरपुर यौन शोषण मामले में नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। विशेष पॉक्सो कोर्ट ने सीबीआई के पटना एसपी से कहा है कि वह इस मामले की जाँच करें।
