बिहार के गया जिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। इस रैली में आरजेडी के दो विधायकों, नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर, मंच पर पीएम मोदी के साथ नजर आए। इस घटना ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले दल-बदल की अटकलों को हवा दे दी है। इस बीच इस रैली में पीएम मोदी का भाषण भी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें उन्होंने विवादित पीएम सीएम बिल को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जेल से बैठकर अब कोई सरकार नहीं चला सकता।