राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के नालंदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने दावा किया कि पीएम मोदी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने के उनके बार-बार किए गए दावों पर सवाल उठाने की हिम्मत नहीं है। राहुल ने कहा, "इंदिरा गांधी महिला थीं, लेकिन इस मर्द से ज्यादा दम उनमें था। नरेंद्र मोदी डरपोक हैं। 1971 में इंदिरा गांधी अमेरिका से नहीं डरीं, उनके आगे नहीं झुकीं। नरेंद्र मोदी में दम है तो कह दें कि ट्रंप ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नहीं रुकवाया।"
इंदिरा महिला थीं, लेकिन इस मर्द से ज्यादा दम उनमें था, नरेंद्र मोदी डरपोक हैं: राहुल
- बिहार
- |
- 30 Oct, 2025

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ट्रंप के ‘भारत-पाक युद्ध रोकने’ के दावे पर पीएम ने कभी सवाल नहीं उठाया। राहुल ने पूछा- क्या प्रधानमंत्री की चुप्पी भारत की विदेश नीति पर सवाल खड़ा नहीं करती?

राहुल गांधी
रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति ने 50 बार नरेंद्र मोदी का अपमान किया है। ट्रंप ने कहा- मैंने मोदी को फोन पर 'ऑपरेशन सिंदूर' बंद करने के लिए कहा। नरेंद्र मोदी ने दो दिनों में 'ऑपरेशन सिंदूर' बंद कर दिया। लेकिन नरेंद्र मोदी में इतना दम नहीं है कि वे बोल दें- अमेरिका का राष्ट्रपति झूठ बोल रहा है। नरेंद्र मोदी को ट्रंप से मिलना था, लेकिन वो डर के मारे ट्रंप से मिलने नहीं जा रहे हैं, छिपे बैठे हैं। नरेंद्र मोदी में इतना दम नहीं है।"
























