बिहार के गोपालगंज में एक पुजारी की हत्या जिस क्रूरता के साथ हुई है वह दिल को दहला देने वाली है। पुलिस ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से लापता एक पुजारी की शनिवार को गोपालगंज जिले के एक गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसकी आंखें निकाल ली गईं और जीभ व गुप्तांग काट दिए गए। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। रिपोर्ट के अनुसार इसमें दो पुलिस अधिकारियों को मामूली चोटें आई हैं। इस मामले की जाँच के लिए एसआईटी गठित की गई है।