बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वैसे तो विपक्ष के पास कई मुद्दे हैं लेकिन इस समय सबसे बड़ा मुद्दा वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसाईआर) बना हुआ है जिसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ का नाम दे रहे हैं। इस ‘वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई’ की शुरुआत 17 अगस्त से हो रही है जिसमें राजद के तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी दलों के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। इस यात्रा को वोटर अधिकार यात्रा का नाम दिया गया है।