बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बीजेपी ने दो मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) रखने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में चुनाव आयोग ने तेजस्वी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा और एफआईआर की धमकी दी। हैरानी की बात है कि तेजस्वी और बाकी विपक्षी नेता जब चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं तो बीजेपी ही नहीं चुनाव आयोग चुप्पी साध लेता है। लेकिन उसके पास विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं है।
बिहार SIR: तेजस्वी के पास 2 वोटर कार्ड? बीजेपी के आरोप पर ECI का नोटिस, FIR की धमकी
- बिहार
- |
- |
- 3 Aug, 2025
Bihar SIR Controversy: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं है। चुनाव आयोग ने दावा किया कि उनका नाम है। बीजेपी ने आपत्ति की और दो वोटर कार्ड रखने का आरोप लगाया। आयोग ने तेजस्वी को नोटिस भेजा, एफआईआर की धमकी दी।

क्या तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड हैं। चुनाव आयोग का नोटिस।