बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में जब तेजस्वी यादव के मतदाता पुनरीक्षण संबंधी भाषण के बीच में बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने सारी बातें कहीं लेकिन इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोला। उन्होंने जो भी बोला उससे 1976 की इस फ़िल्म के एक गीत की याद ताजा हो गयी जिसकी एक लाइन है, ...यह तो वहशी है, तुम्हीं होश में आओ लोगो!