पिछले हफ्ते रामनवमी और उसके बाद हुई हिंसा के बाद बिहार में माहौल तो शांत होता दिख रहा है लेकिन राजनीति तेज होती जा रही है। अब तक काफ़ी हद तक मौन रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को हमलावर दिखे। नीतीश कुमार ने राज्य में हुई सांप्रादायिक हिंसा के लिए अपने पूर्व सहयोगी बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। नीतिश कुमार ने कहा कि यह यह हिंसा, अगले साल होने वाले चुनाव में मतदाताओं का धुर्वीकरण करने के लिए कराई गई थी।