विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले बिहार में हुई एक हत्या के मामले में जेडीयू के मंत्री का नाम सामने आया है। चुनावी रैलियों में बिहार से अपराध कम हो जाने का दावा करने वाले जेडीयू मुखिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इस हत्या के बाद विरोधी सियासी दल हमलावर हो गए हैं। 

जेडीयू के इन मंत्री का नाम रामसेवक सिंह है। जिस शख़्स को गोली मारी गई है, उनका नाम जय बहादुर सिंह था और वह बजरंग दल से जुड़े थे। हत्या की यह वारदात शुक्रवार को राज्य के मीरगंज इलाक़े में हुई। वारदात के बाद जय बहादुर सिंह के पोते धीरेंद्र सिंह ने मंत्री के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज कराया है।