एक तरफ़ बोधगया के महाबोधि मंदिर को लेकर बौद्धों का आंदोलन चल रहा है तो दूसरी तरफ़ शुक्रवार को यह ख़बर आई कि नीतीश कुमार सरकार ने दशकों से गया नाम से मशहूर शहर का नाम बदलकर अब गया जी रखने का फैसला किया है। सरकारी दस्तावेजों के अनुसार गया जिले की स्थापना 1865 में हुई थी।
बिहार सरकार की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि राज्य सरकार ने गया नाम बदलकर गयाजी कर दिया है। कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई है। इस जानकारी में कहा गया है कि गयाजी के पौराणिक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।