नीतीश कुमार के जेडीयू ने फिर से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठानी शुरू कर दी है। क़रीब एक महीने पहले ही जेडीयू एनडीए में शामिल हुआ है। पहले जब नीतीश आरजेडी वाले महागठबंधन में थे तब भी वह लगातार केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते रहे थे। समाजवादी प्रतीक और पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी पर भी नीतीश ने पटना में वह मांग उठाई थी।
नीतीश के एनडीए में आते ही जेडीयू ने क्यों उठाई बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग?
- बिहार
- |
- 25 Feb, 2024
हाल तक नीतीश कुमार जब महागठबंधन के साथ थे तो बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग रखते रहे थे और जब अब एनडीए में आ गए तो महीने भर में ही जेडीयू इसकी मांग उठाने लगा। इसके क्या मायने हैं?

अब एनडीए के साथ आने के बाद फिर से जेडीयू ने केंद्र को याद दिलाया है कि बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। दो दिन पहले राज्य के ऊर्जा मंत्री और वरिष्ठ जेडीयू नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने यह मांग उठाई। सीएम नीतीश कुमार ने राज्य विधानसभा की ट्रेजरी बेंच से इसपर सहमति जताते दिखे।