क्या जनता दल यूनाइटेड भी भारतीय जनता पार्टी की लाइन पर चलने की सोच रहा है? क्या उसे भी ध्रुवीकरण की राजनीति करनी है और एक संप्रदाय के लोगों को निशाने पर लेकर ख़ुद को दूसरे संप्रदाय का हितैषी दिखने की कोशिश करनी है? इन सवालों का जवाब तो वह पार्टी ही दे सकती है, पर हाल के उसके बयान से लोगों का चौंकना स्वाभाविक है।
अब जदयू ने उठाया ‘मिनी पाकिस्तान’ का मुद्दा, क्या वह भी चलेगा बीजेपी के रास्ते?
- बिहार
- |
- 12 Jun, 2019
जनता दल यूनाइटेड का मानना है कि पश्चिम बंगाल में बन रहा है ‘मिनी पाकिस्तान’। क्या वह भी चलेगी बीजेपी के रास्ते, यह सवाल अहम है।
