भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक चुनावी सभा के बारे में एक अखबार की सुर्खी है: बिहार की जनता नहीं चाहती कि यहां कट्टे की सरकार बने।
Bihar Elections Modi Speech: पीएम मोदी बिहार की जनसभाओं में कट्टे और गोली की बातें कर रहे हैं। शनिवार 8 नवंबर को सीतामढ़ी में उन्होंने फिर से जिक्र किया। लेकिन घटनाएं नीतीश राज में भी हो रही हैं। क्या मोदी नीतीश को भी लपेट रहे हैं।
























