जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है उस तरह से बिहार में मुक़ाबला रोचक होता हुआ लग रहा है। सात मई को तीसरे चरण में बिहार की जिन पाँच सीटों पर मतदान होना है, उसको लेकर काफी गहमागहमी है। इस चरण में झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया सीट पर मतदान होना है। इन सभी सीटों पर बेहद दिलचस्प मुक़ाबला रहा है। जानिए, इन सीटों में से किन पर कैसी स्थिति है और किस दल का पलड़ा भारी है।
लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर किसका पलड़ा भारी?
- बिहार
- |
- 28 Apr, 2024
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान सात मई को होगा। इसमें 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 95 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। जानिए, इस चरण में आने वाली बिहार की पाँच सीटों पर किस तरह का है मुक़ाबला।

झंझारपुर
झंझारपुर से जदयू ने अपने निवर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को मैदान में उतारा है जिन्होंने उस वक्त यानी 2019 में राजद उम्मीदवार गुलाब यादव को मात देते हुए 3 लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। गुलाब यादव 26% वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे थे। बता दें कि इंडिया गठबंधन में सीट बँटबारे के बाद राजद अपने खाते से 3 सीट वीआईपी और मुकेश सहनी को दिए हैं। इसी तीन में एक झंझारपुर है जहाँ से मुकेश सहनी ने इस बार सुमन महासेठ को टिकट दिया है। हालाँकि, सुमन महासेठ VIP के टिकट से 2020 का विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं और पिछले साल मार्च 2023 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। लेकिन अब सुमन महासेठ महागठबंध समर्थित VIP उम्मीदवार हैं।