कहते हैं कि 'आँखों के मामले में लापरवाही नहीं, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें'। लेकिन क्या हो जब अस्पताल और डॉक्टर ही लापरवाही से लोगों की आँखों की रोशनी छीन लें! बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अस्पताल में ऐसी ही घोर लापरवाही के मामले सामने आए हैं। ख़बर है कि जूरन छपरा स्थित आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के बाद कई लोगों की आँखें निकालनी पड़ी हैं। इस मामले में जाँच टीम ने संदेह जताया है कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले सभी 65 लोगों की आँखों में इन्फ़ेक्शन हो गया है और इससे उनकी रोशनी चली गई है। हालाँकि, इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर की जानी बाक़ी है।
ऐसी लापरवाही! अस्पताल में ऑपरेशन के बाद आँखें क्यों निकालनी पड़ रही हैं?
- बिहार
- |
- 1 Dec, 2021
बिहार के मुजफ्फरपुर के एक आई हॉस्पिटल में एक दिन में 65 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ, लेकिन अब तक कई लोगों को आँखें निकालनी पड़ी है। जानिए, कहां हुई ऐसी घोर लापरवाही कि लोगों की रोशनी ही छीन गई।

प्रतिकात्मक तसवीर