बिहार में क्या नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच खटपट बहुत ज़्यादा बढ़ गई है? क्या केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार को यह डर लगने लगा है कि इससे उनकी पार्टी जेडीयू को ख़तरा हो सकता है? ऐसा एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आने के बाद कहा जा रहा है। हुआ यूँ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को शपथ लेने के दो दिन पहले यानी 28 मई को बिहार सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समेत इससे जुड़े 18 और संगठनों की जाँच कराने को लेकर एक पत्र जारी किया गया था। इस पत्र में बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों से आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न संगठनों के नेताओं के नाम, पता, पद और व्यवसाय की जानकारी देने को कहा गया था। पत्र की कॉपी स्पेशल ब्रांच के एडीजी, आईजी और डीआईजी को भी भेजी गई थी।