बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर जासूसी करने का आरोप लगाया है। नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए महागठबंधन के सहयोगियों की जासूसी कर रहे थे। वे 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होना चाहते थे, कहा कि 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की मीटिंग में वे रहते तो सब बात भाजपा को बता देते।  ऐसे में उनका महागठबंधन से बाहर निकला अच्छी ही बात है।