बिहार विधानसभा चुनाव में क्या बीजेपी 'डराने-धमकाने' की रणनीति पर उतर आई है? जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तो मंगलवार को ऐसे ही आरोप लगाते हुए बड़ा बम फोड़ा है! उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर उनके उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने के लिए धमकाने का सीधा आरोप लगाया है। पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने न केवल तीन उम्मीदवारों के नामांकन वापसी के पीछे भाजपा का हाथ बताया, बल्कि चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए।