भ्रष्टाचार के आरोपों ने बिहार में बीजेपी को बैकफुट पर ला खड़ा किया है। लालू-राबड़ी-तेजस्वी परिवार पर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों को मुद्दा बनाती रही बीजेपी की जुबान इन दिनों बंद है। प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के खिलाफ तथ्यों के साथ भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर सियासी जगत में सनसनी फैला दी है। मगर, सबसे ज्यादा बेचैनी बीजेपी के भीतर है। यहां अटल-आडवाणी युग से जुड़े बीजेपी और संघ के ईमानदार नेता सकदम हैं। वे इस स्थिति को न सहन कर पा रहे हैं और न ही इस पर कुछ बोल पा रहे हैं। एक घुटन जैसी स्थिति है।