वोटर अधिकार यात्रा में मंगलवार को पहली बार शामिल हुईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एसआईआर को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रियंका ने कहा कि बीजेपी ने जनता का विश्वास खो दिया है और अब वह देश भर में वोट चोरी की साजिश रच रही है। उन्होंने बीजेपी और जेडीयू पर मतदाता सूची में हेरफेर और फर्जी मतदाताओं को शामिल करने का आरोप लगाया। यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्षी इंडिया गठबंधन ने बिहार में विशेष गहन संशोधन यानी एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है।