वोट चोरी के आरोप को उजागर करने के मकसद से शुरू की गई महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ राहुल गांधी सासाराम और औरंगाबाद में मजबूत संदेश देने में कामयाबी हासिल करते हुए नजर आए। यात्रा का सोमवार 18 अगस्त को दूसरा दिन था। लेकिन रास्ते में राहुल गांधी-तेजस्वी यादव को सुनने वालों का उत्साह कम नहीं हो रहा है। हालांकि चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी ने सीधे या परोक्ष रूप से राहुल गांधी को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन जिस तरह इस वोटर अधिकार यात्रा में महागठबंधन के नेताओं और आम लोगों का जुटान हुआ है, उससे इस यात्रा का असर कम नहीं हुआ।
वोटर अधिकार यात्राः वोट चोरी के खिलाफ संदेश देने में कामयाब हो रहे हैं राहुल गांधी
- बिहार
- |
- |
- 18 Aug, 2025
Voter Adhikar Yatra Rahul Gandhi Tejaswi Yadav: वोटर अधिकार यात्रा का सोमवार 18 अगस्त को दूसरा दिन था। यात्रा गया तक पहुंच गई है। वरिष्ठ पत्रकार समी अहमद बता रहे हैं कि राहुल इस यात्रा से वोट चोरी का संदेश देने में जबरदस्त ढंग से कामयाब हो रहे हैं।

वोटर अधिकार यात्रा बिहार के गया पहुंच गई। काफिले में राहुल गांधी दीपांकर भट्टाचार्य और तेजस्वी यादव