वोट चोरी के आरोप को उजागर करने के मकसद से शुरू की गई महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ राहुल गांधी सासाराम और औरंगाबाद में मजबूत संदेश देने में कामयाबी हासिल करते हुए नजर आए। यात्रा का सोमवार 18 अगस्त को दूसरा दिन था। लेकिन रास्ते में राहुल गांधी-तेजस्वी यादव को सुनने वालों का उत्साह कम नहीं हो रहा है। हालांकि चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी ने सीधे या परोक्ष रूप से राहुल गांधी को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन जिस तरह इस वोटर अधिकार यात्रा में महागठबंधन के नेताओं और आम लोगों का जुटान हुआ है, उससे इस यात्रा का असर कम नहीं हुआ।