बिहार में रविवार को चुनाव प्रचार में 'ऑपरेशन सिंदूर' और युद्धविराम का मुद्दा छाया रहा। राहुल गांधी और पीएम मोदी ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। राहुल ने रविवार को बेगूसराय जिले में एक जनसभा में पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरने वाला और उद्योगपति मुकेश अंबानी व गौतम अडानी का रिमोट कंट्रोल बताया। राहुल ने दावा किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान ट्रंप के एक फोन पर मोदी को 'पैनिक अटैक' हो गया था, जिससे पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव दो दिनों में ही ख़त्म हो गया। इधर, प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि जब पाकिस्तान में विस्फोट हो रहे थे तो पार्टी के ‘शाही परिवार’ की नींद उड़ गई थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार दोनों ही ऑपरेशन सिंदूर से अभी तक उबर नहीं पाए हैं।
'56 इंच वाले' डरपोक हैं- राहुल; पाक, कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर से उबरे नहीं- मोदी
- बिहार
- |
- 2 Nov, 2025

बिहार की चुनावी रैलियों में राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जुबानी जंग तेज़। राहुल ने मोदी पर कड़ा हमला करते हुए कहा ‘56 इंच वाले डरपोक हैं’, जबकि मोदी ने कांग्रेस और पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पलटवार किया।

बिहार में रविवार को ताबड़तोड़ चुनावी रैलियाँ हुईं। एनडीए की ओर से पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और नीतीश कुमार ने कांग्रेस और आरजेडी पर हमला किया तो महागठबंधन की ओर से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाला। बेगूसराय जिले में जनसभा में राहुल गांधी ने कहा, "56 इंच की छाती होना मजबूत होने का प्रमाण नहीं है। महात्मा गांधी का कद छोटा था, लेकिन उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य को हरा दिया। वहीं, 56 इंच की छाती की बात करने वाले नरेंद्र मोदी को ट्रंप के फोन पर पैनिक अटैक हो गया। 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान ट्रंप का फोन आया, और मोदी जी घबरा गए। ट्रंप ने कहा 'ऑपरेशन सिंदूर बंद करो', तो दो दिनों में ही पाकिस्तान के साथ युद्धविराम हो गया।" उन्होंने चुनौती दी कि अगर पीएम को हिम्मत है, तो बिहार की अपनी रैलियों में ट्रंप के दावे का खंडन करें।


.jpg&w=3840&q=75)
.jpeg&w=3840&q=75)




















