बिहार में रविवार को चुनाव प्रचार में 'ऑपरेशन सिंदूर' और युद्धविराम का मुद्दा छाया रहा। राहुल गांधी और पीएम मोदी ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। राहुल ने रविवार को बेगूसराय जिले में एक जनसभा में पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरने वाला और उद्योगपति मुकेश अंबानी व गौतम अडानी का रिमोट कंट्रोल बताया। राहुल ने दावा किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान ट्रंप के एक फोन पर मोदी को 'पैनिक अटैक' हो गया था, जिससे पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव दो दिनों में ही ख़त्म हो गया। इधर, प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि जब पाकिस्तान में विस्फोट हो रहे थे तो पार्टी के ‘शाही परिवार’ की नींद उड़ गई थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार दोनों ही ऑपरेशन सिंदूर से अभी तक उबर नहीं पाए हैं।