बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा? भले ही इस सवाल का जवाब कांग्रेस या आरजेडी की ओर से औपचारिक तौर पर नहीं दिया गया हो, लेकिन तेजस्वी यादव ने तो राहुल गांधी के सामने ही खुद को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर लिया। उन्होंने इसकी घोषणा तब की जब वह वोटर अधिकार यात्रा में सभा को संबोधित कर रहे थे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे थे।
तेजस्वी ने खुद को घोषित किया महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार; राहुल सहमत या विरोध में?
- बिहार
- |
- 31 Aug, 2025
तेजस्वी यादव के एक बयान ने बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल मचा दी है। जानिए, उन्होंने राहुल गांधी के सामने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर क्या कहा और इससे गठबंधन की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा।

तेजस्वी ने राहुल के सामने खुद को बताया महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरा में आयोजित एक रैली में शनिवार को जब खुद को महागठबंधन का सीएम चेहरा बताया तब मंच पर कांग्रेस के लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे। तेजस्वी की इस घोषणा ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की रणनीति और नेतृत्व को लेकर चर्चाओं को हवा दे दी है।