बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा? भले ही इस सवाल का जवाब कांग्रेस या आरजेडी की ओर से औपचारिक तौर पर नहीं दिया गया हो, लेकिन तेजस्वी यादव ने तो राहुल गांधी के सामने ही खुद को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर लिया। उन्होंने इसकी घोषणा तब की जब वह वोटर अधिकार यात्रा में सभा को संबोधित कर रहे थे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे थे।