टाइम्स नाउ-सीवोटर ओपिनियन पोल के अनुसार यदि बिहार विधानसभा के चुनाव आज हों तो सरकार एनडीए की बन सकती है, लेकिन नीतीश कुमार को झटका लग सकता है। हालाँकि, ओपिनियन पोल में 34.4 फ़ीसदी लोग एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और 31.8 फ़ीसदी लोग यूपीए महागठबंधन के पक्ष में हैं, लेकिन ज़्यादातर लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज़ हैं और सरकार में बदलाव चाहते हैं।
ओपिनियन पोल: 34% लोग एनडीए, 31% यूपीए के पक्ष में
- बिहार
- |
- 22 Oct, 2020
टाइम्स नाउ-सीवोटर ओपिनियन पोल के अनुसार यदि आज चुनाव हो तो बिहार में सरकार एनडीए की बन सकती है, लेकिन नीतीश कुमार को झटका लग सकता है।

इस ओपिनियन पोल के अनुसार सर्वे किए गए लोगों में से एनडीए और यूपीए के अलावा 5.2 फ़ीसदी लोग एलजेपी, 4.5 फ़ीसदी लोग अन्य दलों के पक्ष में हैं। 24.1 फ़ीसदी लोग यह तय नहीं कर पाए हैं कि वे किसे वोट देना चाहते हैं। इस ओपिनियन पोल के आँकड़ों की मानें तो ये 24.1 फ़ीसदी लोग किसी भी पार्टी की किस्मत बदल सकते हैं। इस ओपिनियन पोल के अनुसार पहले जिस तरह से एनडीए सरकार की बड़ी जीत की रिपोर्टें आ रही थीं वह अब कम होती नज़र आ रही हैं।