बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन विपक्षी महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर असमंजस बरकरार है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने खुद को गठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किया है और भाकपा माले (CPI-ML) व समाजवादी पार्टी जैसे सहयोगी दल उनका खुलकर समर्थन कर रहे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि 'मुख्यमंत्री का चेहरा जीत के बाद तय होगा'। इससे गठबंधन के भीतर मतभेद की अटकलें तेज हो गई हैं।