बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन विपक्षी महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर असमंजस बरकरार है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने खुद को गठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किया है और भाकपा माले (CPI-ML) व समाजवादी पार्टी जैसे सहयोगी दल उनका खुलकर समर्थन कर रहे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि 'मुख्यमंत्री का चेहरा जीत के बाद तय होगा'। इससे गठबंधन के भीतर मतभेद की अटकलें तेज हो गई हैं।
बिहार: कांग्रेस विपक्ष का सीएम चेहरा घोषित करने को क्यों नहीं तैयार?
- बिहार
- |
- 25 Sep, 2025
महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन कांग्रेस खामोश है। क्या यह रणनीति है या आंतरिक मतभेद?

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने हाल ही में कहा, 'इंडिया गठबंधन में सभी सहयोगी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीत के बाद विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चेहरा तय किया जाएगा।' यह बयान तेजस्वी यादव के उस दावे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने आरा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मंच से खुद को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा बताया था।